Skip to content Skip to footer

बिहार में वाहन ऋण लेना हुवा असान: ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन।

बिहार में वाहन लेना हुआ बेहद ही आसान, आप भी ला सकते हैं अपने घर पर निजी या कमर्शियल वाहन और कर सकते हैं अपने सपनों को सरकार उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के साथ। 

हम सभी का सपना होता है की अपनी पसंदीदा गाड़ी अपने घर लाएं या फिर अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए गाड़ी खरीदे अब यह सपना सच हो सकता है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक दे रही है बहुत ही कम ब्याज दर पर वाहन ऋण। 

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक लेकर आई है दो प्रकार के वाहन ऋण। 

  • निजी वाहन ऋण 
  • व्यावसायिक वाहन ऋण

निजी वाहन ऋण

निजी वाहन दिन 18-65 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है। निजी वाहन ऋण के अंतर्गत अगर आप दो पहिया वाहन लेना चाहते हैं तो आपका न्यूनतम वार्षिक आय 180000 होना चाहिए। तथा अगर चार पहिया वाहन लेना चाहते हैं तो आपका न्यूनतम वार्षिक आय ₹300000 होना चाहिए।

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक दो पहिया वाहन के लिए₹300000 तथा चार पहिया वाहन के लिए ₹50 लाख रुपए तक दे रही है। 

मासिक सैलरी वाले व्यक्तियों के लिए ब्याज दर 8.5 0% से 9% तक रहेगा तथा गैर वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए ब्याज दर 8.60% से 9.00% तक रहेगा। 

दो पहिया वाहन की ऋण अवधि अधिकतम 60 महीने की रहेगी तथा चार पहिया वाहन की अधिकतम ऋण अवधि 84 महीने तक रह सकती है।

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के इस योजना के अंतर्गत आप भी अपने घर दो पहिया या चार पहिया वाहन इस दिवाली ला सकते हैं तथा अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

आशयविवरण
पात्रता18-65 वर्ष की आयु के व्यक्ति
न्यूनतम वार्षिक आयदो-पहिया वाहन: 1,80,000/- रुपये – चार-पहिया वाहन: 3,00,000/- रुपये
ऋण राशिदो-पहिया वाहन: 3.00 लाख रुपये तक – चार-पहिया वाहन: 50.00 लाख रुपये तक या 2 गुना वार्षिक आय/24 गुना मासिक वेतन
मार्जिन आवश्यकताएं20 लाख रुपये तक के ऋणों के लिए: न्यूनतम मार्जिन 10% है – 20 लाख रुपये से अधिक के ऋणों के लिए: न्यूनतम मार्जिन 20% है
ब्याज दरवेतनभोगी उधारकर्ता: 8.50% से 9.00% – गैर-वेतनभोगी उधारकर्ता: 8.60% से 9.00%
ऋण अवधिदो-पहिया वाहन: अधिकतम 60 महीने – चार-पहिया वाहन: अधिकतम 84 महीने
सुरक्षावाहन सुरक्षा के रूप में कार्य करता है और बैंक को गिरवी रखा जाता है
पूर्व भुगतान विकल्पकोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं
निजी वाहन ऋण

व्यावसायिक वाहन ऋण

व्यावसायिक वाहन दिन ऋण उद्यमी लोगों के लिए है ऐसे व्यक्तियों जिनको अपने उद्योग या फिर उद्योग शुरू करने के लिए वाहन की आवश्यकता है वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं । 

इस ऋण योजना में सिर्फ 18 से 65 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों को ही लाभ मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पांच वाहनों के लिए 2 करोड़ रुपए तक फाइनेंस कर रही है । इस योजना का लाभ लेकर आप अपने उद्योग को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं तथा ऋण के पैसे को 60 महीने के अंदर आसान किस्तों में वापस चुका सकते हैं। और जरुरत पडने पर बैंक 6 महीने की मुहल्लत का भी विकल्प देता है। व्यावसायिक वाहन ऋण 11% के ब्याज दर पर उपलब्ध है। 

आशयविवरण
ऋण उद्देश्यविशेष रूप से वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए नए वाहनों की खरीद के लिए
पात्रता18-65 वर्ष की आयु के व्यक्ति
ऋण राशिअधिकतम 5 वाहनों के लिए 2.00 करोड़ रुपये तक
मार्जिन आवश्यकता15% और 25% के बीच भिन्न होता है
चुकौती की शर्तेंअधिकतम 60 महीने की चुकौती अवधि – अधिकतम 6 महीने की मोहलत का विकल्प
सुरक्षा विकल्पवाहन गिरवी, संपार्श्विक, या सीजीटीएमएसई कवरेज
पूर्व भुगतानकोई पूर्व भुगतान जुर्माना नहीं
ब्याज दर11.00% की प्रतिस्पर्धी ब्याज दर
व्यावसायिक वाहन ऋण

अप्लाई कैसे करें

इस योजना के लिए आप घर बैठे अपने फोन या लैपटॉप से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ऑफिशल साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

अप्लाई करने के लिए फार्म में दिए गए सारे जरूरी जानकारी को भरे तथा सब्मिट करें। आपको बैंक के तरफ से बैंक प्रतिनिधि द्वारा कॉल किया जाएगा।

आप इस योजना का लाभ लेने के लिए डायरेक्ट आपके नजदीकी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा पर भी जा सकते हैं।

Leave a comment

0.0/5